जुलाई 30, 2007

एड्स जागरूकता के लिए काम करेंगे जगजीत सिंह

Posted in AIDS, AIDS awareness, Anamika, Film, ghazal, ghazals, jagjit, jagjit singh, Kahani Gudiya Ki, new releases, singh at 8:00 पूर्वाह्न द्वारा Amarjeet Singh

प्रख्यात गजल गायक जगजीत सिंह बॉलीवुड की एक नई कॉमेडी फिल्म ‘अनामिका’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिये एड्स के बारे में जागरूकता भी फैलाई जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रभाकर शुक्ला करेंगे।
शुक्ला ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी फिल्म में उन्होंने एड्स विरोधी संदेश के लिए जगजीत सिंह का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। मुझे खुशी है कि इस फिल्म में एक भूमिका निभाने को तैयार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे इस फिल्म में अमृता राव या नंदना
सेन को रोल देना चाहते हैं। यह फिल्म लोगों को उपदेश नहीं बल्कि संदेश देगी। हम उपदेश के बगैर लोगों को संदेश देना चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि जगजीत सिंह को फिल्म की कहानी सुनाई गई थी। फिल्म की कहानी उन्हें काफी पसंद आई। शुक्ला इस फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि यह बेहद संवेदनशील मसले पर आधारित फिल्म है। इसीलिए मैं इस फिल्म को गंभीर बनाना नहीं चाहता। मेरा उद्देश्य लोगों को मनोरंजन करते हुए संदेश देना है। इस निर्देशक की पहली फिल्म कहानी ‘गुडि़या की’ को ओसियन सिने फैन फिल्म फेस्टिवल में पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में गुडि़या नामक एक महिला की सच्ची कहानी केंद्र में रखी गई है। यह महिला एक ऐसे जवान से शादी करती है, जो बाद में शादी के एक सप्ताह बाद ही कारगिल के मोर्चे पर लड़ने चला जाता है और पाकिस्तान के हत्थे चढ़ जाता है। वह युद्ध कैदी बन जाता है। इस फिल्म समारोह में उनकी यह फिल्म पसंद की जा रही है।
प्रभाकर शुक्ला एक और कॉमेडी ‘दिमाग का दही’ बनाने की योजना बना रहे हैं। यह फिल्म इस साल अक्टूबर महीने से शूट की जाएगी।